बुरी आदतें छोड़ने के लिए मारुति मंत्र का प्रयोग किया जाता है. कोई ऐसा व्यसन हो जिसे छोड़ना चाहते हों परन्तु छूट ना रहा हो तो इस मंत्र का जाप कर आप अपने उद्देश्य में सफल हो जाएंगे. संध्या समय उत्तर की ओर मुख करके 9 दिन तक लगातार 7 बार इस मंत्र का जाप करें.